पत्नी को मारपीट कर घर से किया बाहर, थाना में की शिकायत
थाना क्षेत्र के छोटी भरतशीला गांव में एक युवक ने अपने पत्नी को मारपीट कर घर से बाहर कर दिया.
शंभुगंज. थाना क्षेत्र के छोटी भरतशीला गांव में एक युवक ने अपने पत्नी को मारपीट कर घर से बाहर कर दिया. घटना के बाद पीड़ित महिला संगीता देवी अपने नवजात शिशु को लेकर रोती-बिलखती शंभुगंज थाना पहुंची. जहां घटना की सारी जानकारी पुलिस को देते हुए अपने ही पति राजेश दास के विरुद्ध शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी. बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के छोटी भरतशिला गांव निवासी कैलाश दास के पुत्र राजेश दास की शादी वर्ष 2022 में छोटी लगार गांव निवासी दिनेश दास की पुत्री संगीता कुमारी से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी. शादी के बाद बेहतर रिश्ते के बीच एक पुत्र और एक पुत्री को जन्म दिया. किंतु अब महिला संगीता देवी के पति राजेश दास नशे का आदि हो गया है और नित्य दिन नशा का सेवन कर घर आता है और पत्नी संगीता देवी को गाली-गलौज कर मारपीट करना शुरू कर देता है. जब महिला की सास किरण देवी बचाने के लिए दौड़ी तो उसके साथ भी गाली-गलौज कर मारपीट की गयी. उधर शंभुगंज के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामला घरेलू विवाद से जुड़ा हुई है, जिसकी जांच-पड़ताल कर आवश्यक कारवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है