अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी पीटकर घर से निकाला
अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी पीटकर घर से निकाला
शंभुगंज. थाना क्षेत्र के कदराचक गांव की विवाहिता को पति के अवैध संबंध का विरोध करना इस कदर महंगा पड़ा कि पति ने महिला को मारपीट कर घर से बाहर कर दिया. घटना के बाद पीड़ित महिला प्रिया कुमारी अपने गोद में पांच माह के बच्ची के संग थाना पहुंचकर अपने ही पति कालीदास पिता स्व उमेश चंन्द्र झा के विरूद्ध केस कर दोषी पर कारवाई करने की मांग की है. जानकारी के अनुसार कदराचक गांव के प्रिया कुमारी पिता स्व अशोक ठाकुर की शादी 16 फरवरी 2020 को कसबा गांव के कालिदास पिता स्व उमेश चंन्द्र झा के साथ हिन्दु रीति-रिवाज के अनुसार भागलपुर के बुढ़ानाथ मंदिर में हुई थी. शादी के बाद प्रिया कुमारी को लेकर उसके पति कालिदास ग्रेटर नोयडा चला गया. कुछ दिन वहा रहने के बाद पता चला की कालिदास का वहा की एक महिला से अवैध संबंध है. पीड़ित महिला कुछ दिन तक अपने पति को समझाते रहे. इसी बीच प्रिया कुमारी ने एक पुत्री को जन्म दिया. जिसके बावजूद उसका पति का महिला से अवैध संबंध बना रहा. जिसके कारण विरोध करने पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. जब महिला प्रिया कुमारी ने अवैध संबंध रखने और प्रताड़ित किये जाने का विरोध किया तो कालिदास ने अपनी पत्नी प्रिया कुमारी को पांच माह के पुत्री साथ गाली-गलौज व मारपीट कर घर से बाहर कर दिया. इतना ही नही वह रह रहे सास गीता देवी, ननद कंचनलता और कुशुमलता ने उसके सोने चांदी के करीब छह लाख के गहने भी छीन लिया, साथ ही अपने पति से दूर हो जाने और लौटकर आने पर तरह तरह की धमकी दिया. घटना के बाद पीड़ित प्रिया कुमारी ने इसकी जानकारी किसी तरह अपने परिजनों को दिया. फिर परिजनों के संग थाना पहुंचकर पीड़ित महिला प्रिया कुमारी ने अपने पति ,सास व दो ननद के विरूद्ध केस दर्ज कराकर दोषी पर कारवाई करने की मांग की है. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया की प्राथमिकि दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद दोषी पर कारवाई की जायेगी.