ट्रैक्टर चालक की हत्या के मामले में पत्नी ने करायी प्राथमिकी, आठ लोगों को बनाया नामजद
थोड़ी देर के बाद जब पति के मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया तो उनके मोबाईल का स्वीच्ड ऑफ बता रहा था.
अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के कुशमाहा पंचायत अंतर्गत मैनमा गांव में विगत 27 अगस्त की सुबह अपराधियों द्वारा शंभुगंज थाना क्षेत्र के खानगाह गांव निवासी ट्रैक्टर चालक दयानंद सिंह की हत्या के मामले में गुरुवार को मृतक की पत्नी रानी देवी ने थाना में लिखित आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में मृतक की पत्नी ने कहा है कि उनका पति खानगाह गांव निवासी बलराम यादव की सीमेंट व छड़ की दुकान पर ट्रैक्टर चालक के रूप में काम करता था. 27 अगस्त की सुबह बलराम यादव उनके घर पर आकर तगादा करने की बात कहकर उनके पति को अपनी बाइक पर बैठाकर मैनमा गांव लेकर चला गया. थोड़ी देर के बाद जब पति के मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया तो उनके मोबाईल का स्वीच्ड ऑफ बता रहा था. जिसके बाद पति की खोजबीन करने मैनमा गांव पहुंची तो पुरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था तथा एक व्यक्ति का शव गांव के पीसीसी सड़क किनारे औंधे मुंह पड़ा हुआ था. नजदीक जाकर जब शव को देखा तो शव उनके पति की थी. मृतक की पत्नी ने खानगाह गांव निवासी बलराम यादव, मैनमा गांव निवासी मृत्युंजय दास समेत आठ नामजद व अन्य अज्ञात लोगो पर साजिश के तहत पति की गोली मारकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि मृतक की पत्नी के द्वारा दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है