पति के गायब हो जाने को लेकर पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी
पति के गायब हो जाने को लेकर पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी
बेलहर. थाना क्षेत्र के तिलवरिया गांव की खुशबू कुमारी ने थाना में लिखित आवेदन देकर अपने पति उत्तम कुमार को 15 दिन से गायब हो जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि मैं अपने पिता के साथ बच्चों की मुंडन के लिए पति के अनुमति लेकर कोलकाता कालीघाट गयी थी. जब वहां से वापस आयी तो सास-ससुर द्वारा बताया गया कि 4 मई से ही उत्तम कुमार घर से कहीं चला गया है, जो वापस नहीं आया. जबकि उसकी बाइक व साइकिल घर पर ही है. काफी खोजबीन किया, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उसका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है. मजदूरी करने चेन्नई गया युवक लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन शंभुगंज.थाना क्षेत्र अंतर्गत करसोप गांव निवासी एक युवक को मजदूरी कराने के लिये चेन्नई ले जाकर लापता कर देने का मामला सामने आया है. घटना के बाद अनहोनी की आशंका से परिजन सहमे हुए हैं. जानकारी के अनुसार करसोप गांव निवासी अकल मंडल के पुत्र विकास मंडल की शादी संग्रामपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में विनोद मंडल की पुत्री अर्चना कुमारी से दो वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के बाद जब घर की स्थिति दयनीय होने लगी तो बेलहर थाना क्षेत्र के खुटहरी गांव के छोटू मंडल पिता स्व. प्रकाश मंडल ने विकास मंडल को तीन माह पूर्व काम दिलाने की बात कहकर चेन्नई ले गये तब से विकास मंडल लापता हैं. घटना के बाद जब उसकी पत्नी अर्चना कुमारी अपने पति विकास मंडल को फोन करने लगे तो लगातार स्विच ऑफ मिलने लगा. जब उसके माता-पिता चेन्नई ले जाने वाले युवक खुटहरी गांव के छोटू मंडल से संपर्क कर अपने पुत्र से बात करने की जिद करने लगा तो उसके द्वारा गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. छोटू मंडल ने बताया कि उसका पुत्र लापता हो गया है. घटना के बाद अकल मंडल और उसकी पत्नी मीरा देवी और पुत्र वधु अर्चना कुमारी ने छोटू मंडल पर विकास मंडल को चेन्नई ले जाकर लापता कर देने का आरोप लगाया है. घटना को लेकर जब अकल मंडल अपने परिजनों के साथ थाना पहुंचे तो पुलिस ने बताया कि यह मामला चेन्नई से जुड़ा हुआ है. फिर भी वह आवश्यक पहल करेंगे. इधर अपने लापता पुत्र के घर आने की आस में परिजन आज भी बाट जोह रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है