बांका की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आना होगा आगे : वीसी
एनएसएस केंद्र की योजनाओं की कुलपति ने ली जानकारी
बांका. जिले की शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आगे आने की जरूरत है. तभी बांका की शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हो पायेगी. उक्त बातें शनिवार को टीएमबीयु के कुलपति प्रो.डा. जवाहर लाल ने बांका पीबीएस कॉलेज में कही है. वे यहां कॉलेज स्थित राष्ट्रीय सेवा योजना व सेहत केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कॉलेज की हर गतिविधियों का जायजा लेते हुए प्राचार्य अरविंद कुमार साह को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. वहीं कार्यक्रम संबोधन के दौरान पीबीएस कॉलेज में जल्द से जल्द पीजी की पढ़ाई शुरू कराने एवं रिक्त पड़े पदों पर शिक्षकों की बहाली का भरोसा दिलाया. जन सरोकार से जुड़ी योजना के लिए एनएसएस को अभियान के तौर पर आमजनों तक पहुंचाने की बात कही. कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व सेहत केंद्र के माध्यम से जनसरोकार से जुड़ी सभी कार्यों को आमजनों तक पहुंचाया जायेगा. इससे पूर्व वीसी को यहां गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मौके पर कुलपति ने पंडित बाली राम शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. एवं कॉलेज छात्राओं के द्वारा स्वागतगान से कुलपति का स्वागत किया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से टीएमबीयु एनएसएस को ऑर्डिनेटर राहुल कुमार, सीसीडीसी अतुल कुमार घोष, मरवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य शिव प्रसाद यादव, एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी राजेंद्र कुमार, प्राक् परीक्षा केंद्र के सुरेश बिंद, एनके प्रियदर्शी, जिप सदस्य मनोज सिंह, संजीव शर्मा, अभाविप के मिथुन कुमार सहित कॉलेज छात्र-छात्राएं मौजूद थे. इस दौरान कॉलेज में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है