धोरैया. प्रखंड के बाजार गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन शुक्रवार को हो गया. अंतिम दिन फाइनल मैच एमवाइसीसी अस्सी बनाम वाइवाइसीसी बटसार के बीच खेला गया. जिसमें टॉस जीतकर बटसार की टीम ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अस्सी की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 175 रनों का लक्ष्य दिया. जिसके जवाब में उतरी बटसार की टीम 140 रन ही बना पायी. मैन ऑफ द मैच अस्सी टीम के कप्तान रवनिश कुमार को दिया गया. जबकि विजेता तथा उपविजेता टीम के बीच ट्रॉफी का वितरण मुखिया रजनीश कुमार, सरपंच भरोसी मंडल, समाजसेवी संजीव सिंह, दीपक वर्मा के द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है