पंजवारा नगरी की टीम बनी मटका फोड़ प्रतियोगिता के विजेता

मटकाफोड़ में पंजवारा एवं नगरी की टीम के युवाओं ने संयुक्त रूप से बाजी मारी

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 8:34 PM

पंजवारा. पंजवारा बाजार से सटे विधानचक मोहल्ले में गणेश पूजा के अवसर पर मटका फोड़ कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बांका के वर्तमान भाजपा विधायक राम नारायण मंडल ने फीता काटकर किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र से शुरू हुई गणेश उत्सव अब पूरे देश में धूमधाम से मनायी जाती है. उन्होंने आयोजन करने वाले युवाओं को इसके लिए बधाई दी एवं कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर हैं. मटकाफोड़ में पंजवारा एवं नगरी की टीम के युवाओं ने संयुक्त रूप से बाजी मारी तथा गुरुवार शाम को मटका फोड़ा. साथ ही मटका फोड़ प्रतियोगिता में विजेता टीम के लिए रखे येए 2100 रुपए की इनामी राशि भी प्राप्त की. तीन दिवसीय गणेश पूजा के अंतिम दिन मूर्ति विसर्जन के पूर्व न्यू प्रतिमा क्लब के सदस्यों ने विधानचक मोहल्ले पर ऊंचाई पर मटका टांगा. वहीं मटका फोड़ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले आसपास के गांवों से पहुंचे टीमों का रजिस्ट्रेशन के बाद उनके बीच प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. पंजवारा एवं मोटंगा, नगरी, मोहानी सहित अन्य गांव की टीम ने मटका फोड़ने का प्रयास किया. कई राउंड तक चले मुकाबले के बाद पंजवारा नगरी के संयुक्त टीम को मटका फोड़ने में सफलता मिली. मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुभाष साह, प्रखंड अध्यक्ष अविनाश सिंह, भाजपा नेता रासमोहन ठाकुर, उज्जवल सिन्हा, सुनील सिंह, पंचायत समिति सदस्य अनिल पासवान, स्थानीय युवा दिलीप पासवान, अंगद पासवान, छोटे पासवान, मनीष, सौरभ भगत, पूरण पंडित सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version