18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन हड़पने की नियत से निजी घर का तोड़ा मुख्य दरवाजा व दीवार, जबरन रखा प्रतिमा

जमीन हड़पने की नियत से निजी घर का तोड़ा मुख्य दरवाजा व दीवार, जबरन रखा प्रतिमा

बांका. शहर के करहरिया रोड वार्ड 14 स्थित एक निजी मकान में जमीन हड़पने की नियत से जबरन बगलगीर द्वारा बजरंगवली की प्रतिमा रखकर मुख्य दरवाजा व दीवार तोड़कर घर में घुसने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित गृहस्वामी नवनीत कुमार व राजीव रंजन कुमार ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित ने बताया कि शनिवार की देर रात पड़ोसी दशरथ साह व शुकर साह द्वारा जबरन घर का मुख्य दरवाजा व दीवार तोड़ दिया गया. जबकि उक्त मामला विगत एक माह से जनता दरबार में लंबित है. मामले में सीओ प्रियंका कुमारी व थानाध्यक्ष राकेश कुमार द्वारा गत 18 मई को स्थल निरीक्षण के बाद द्वितीय पक्ष दशरथ साह व शुकर साह को नोटिस निर्गत करते हुये जमीन से संबंधित कागजात के साथ जनता दरबार में हाजिर होने का निर्देश दिया था. बावजूद उक्त लोगों द्वारा जनता दरबार में जमीन से संंबंधित किसी भी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. जिस पर थानाध्यक्ष व सीओ द्वारा जमीन पर यथा स्थिति बनाये रखने का निर्देश दिया गया था. इसी बीच गत शनिवार की देर रात में आरोपी पक्ष द्वारा अपने परिजनों के साथ मिलकर पीड़ित के घर का मुख्य दरवाजा व दीवार तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया एवं हनुमान जयंती के दिन 23 अप्रैल को जबरन प्रतिमा रख दी गयी . साथ ही मकान के पीछे जाने का रास्ता भी अवरुद्ध कर दिया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस बल को घटना स्थल पर भेज कर आरोपी दशरथ साह व शुकर साह एवं उनके पुत्र को हिरासत में लिया गया है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel