23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार

भलजोर चेक पोस्ट के समीप अभियान चलाया

बांका. उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार की भलजोर चेक पोस्ट के समीप अभियान चलाकर नौ बोतल शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया. सोमवार की दोपहर दोनों को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया. इस संबंध में उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि भलजोर चेक पोस्ट के समीप अभियान चलाकर लौनी निवासी रघु दास एवं दरभंगा जिला निवासी ललित नारायण मिश्रा को 9 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया. चोर ने चोरी की घटना को दिया अंजाम, थाना में दिया आवेदन. बांका. बांका-ढाकामोड़ मुख्य मार्ग चांदन पुल के समीप रविवार की मध्य रात चोरों ने दो दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया.मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार लपटोलिया निवासी मो मुख्तार व मो बिद्दाे अंसारी ने सोमवार की सुबह थाना में आवेदन दिया है. मो मुख्तार ने बताया कि उनका गैस बेलडिंग का दुकान है. जिसमें चोरो ने हजाराें रूपये की सामान का चोरी कर लिया. जबकि बिद्दो अंसारी के चाय बिस्कुट के दुकान से भी चोरी कर लिया. इस दौरान दोनों दुकानदारों ने दो युवको को भी पकड़कर पुलिस के हवाले भी किया है. जिससे पुलिस ने पुछताछ कर रही है. पुरानी बस स्टैंड में लगी दो वाहन में चोरी. बांका. शहर स्थित पुरानी बस स्टैंड परिसर में लगी दो वाहन से रविवार की रात चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि चोरों ने मां तारा बजाज शोरूम के वाहन का बैट्ररी एवं एक पिकअप वाहन का शीशा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. सुबह में जब वाहन मालिक अपने-अपने वाहन के समीप पहुंचे तो चोरी की घटना की जानकारी मिली. इसके बाद वाहन मालिक ने मामले को लेकर थाना में आवेदन दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आपसी विवाद में मारपीट एक गंभीर रुप से जख्मी, रेफर. बांका. सदर थाना क्षेत्र के पलियार गांव में सोमवार की सुबह आपसी विवाद में मारपीट हो गयी. इस घटना में एक पक्ष से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद आनन-फानन में जख्मी को उनके परिजनों ने उपचार के लिए सदर अस्पताल लेकर आया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं जख्मी के पुत्र मुखर कुमार ने बताया कि पूर्व से नाला को लेकर रूपेश सिंह के साथ विवाद चल रहा था. मामले को लेकर जनता दरबार में सुनवाई भी हो चुकी थी. इसी बीच सोमवार की सुबह उक्त लोगों ने गाली गलौज करने लगा. जिसका विरोध करने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. वहीं जख्मी के परिजनों ने मामले की जानकारी सदर पुलिस को भी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें