13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला अपने प्रेमी के साथ फरार, पति ने थाना में दिया आवेदन

महिला अपने प्रेमी के साथ फरार, पति ने थाना में दिया आवेदन

चांदन. चांदन बाजार के हेठ टोला मुहल्ले से एक महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में महिला के पति ने थाना में एक आवेदन देकर अपनी पत्नी के बरामदगी की गुहार लगायी है. जानकारी के अनुसार हेठ टोला निवासी सोनू कुमार पिता लोरीक राम की शादी झाझा मे सिकंदर राम की पुत्री (काल्पनिक नाम )बुलबुल कुमारी से लगभग एक पूर्व हुई थी. गत शुक्रवार की रात्रि सोनू की मां की तबियत बिगड जाने पर उनका इलाज कराने परिवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन आया था. इसी दौरान मौका मिलते ही महिला अपने पूर्व प्रेमी जमुई जिला के चकाई थाना क्षेत्र के नगड़ी निवासी छोटू कुमार पिता बासुदेव राम के संग फरार हो गयी. फरार महिला के पति ने बताया कि महिला का उनके जीजा के घर चकाई मे उक्त आरोपी युवक का आना जाना होता था और इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम हो गया था. पीड़ित पति अपनी मां व पिता के साथ पिछले दो दिनों से थाना का चक्कर लगा रहा है. परंतु मामले में पुलिस के द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी और ना नहीं उसे ढूंढने का कोई प्रयास किया जा रहा है. इस संबंध मे थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि तकनिकी आधार पर प्रेमी के संग फरार महिला को खोजने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही उसे बरामद कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें