15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो मासूम को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हुई महिला, मामला दर्ज

सदर थाना क्षेत्र के एक गांव से दो बच्ची की मां अपने प्रेमी के साथ फरार होने का मामला सामने आया है.

बांका. सदर थाना क्षेत्र के एक गांव से दो बच्ची की मां अपने प्रेमी के साथ फरार होने का मामला सामने आया है. इसको लेकर पति ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर पत्नी के गायब होने का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि मेरी शादी करीब छह वर्ष पूर्व हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार झारखंड गोड्डा जिला के एक गांव में हुई है. मुझे एक पुत्र व पुत्री भी है. गत दिनों मेरी पत्नी ने घर में रखे सारे जेवरात लेकर चली गयी है. जबकि दो छोटे-छोटे बच्चे को भी छोड़कर अपने प्रेमी के साथ शादी करने के नियत से गायब हो गयी है. काफी खोजबीन के दौरान पता चला कि वे टारजन नाम का एक प्रेमी के साथ गोड्डा में है. वहीं आवेदन को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे मामले की जांच आरंभ कर दी है. बाल मजदूरी के मामले में मिठाई दुकानदार पर हुई प्राथमिकी. बांका. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने सदर थाना क्षेत्र के खेदुराइडी गांव स्थित एक मिठाई व नास्ता की दुकान में छापेमारी की. जिसमें एक नाबालिग बच्चे को दुकान में काम करते हुए देखा. जिसके बाद उक्त बच्चे को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही के लिए भेज दिया. वहीं उक्त पदाधिकारी ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर मिठाई दुकानदार सुनील सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि दुकानदार ने अपने दुकान में एक 13 वर्षीय बालक से मजदूरी करवा रहा था. जिस पर कार्रवाई की गयी है. दो अलग-अलग गांवों में बिजली चोरी करते सात पर प्राथमिकी दर्ज. बांका. बिजली चोरी पर रोकथाम को लेकर विभाग द्वारा जिलेभर में छापेमारी अभियान तेज कर दी गया है. इसी क्रम में बांका फीडर के कनीय अभियंता अभय रंजन ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर पांच लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया है. जिसमें महेशाडीह निवासी मृत्यंजय शर्मा, सुधा देवी, शर्गुण यादव पर, यदु यादव एवं मीरा देवी पर जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. जबकि ककवारा फीडर के कनीय अभियंता आदित्य राज ने गोबावखार गांव में छापेमारी कर बिजली चोरी करते दो लोगों को पकड़ा. जिसमें बालदेव यादव व फुलिया देवी पर जुर्माना लगाते हुए सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि दोनों आवेदन को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें