महिला ने लगाया 20 हजार रुपये छिनतई का आरोप

थाना क्षेत्र के बंधुडीह गांव की एक महिला राधा देवी पति दिलीप ठाकुर के हाथ से गांव का ही एक व्यक्ति 20 हजार रुपये से भरा थैला छीनकर भाग गया.

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 11:22 PM

शंभुगंज.थाना क्षेत्र के बंधुडीह गांव की एक महिला राधा देवी पति दिलीप ठाकुर के हाथ से गांव का ही एक व्यक्ति 20 हजार रुपये से भरा थैला छीनकर भाग गया. घटना के बाद पीड़िता राधा देवी अपने पति दिलीप ठाकुर के साथ रोती बिलखती थाना पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए गांव के ही एक आदमी के विरुद्ध शिकायत की है.

पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार को वह अपने पति के साथ पैसा की निकासी करने के लिए खेसर बैंक गयी थी. जहां बैंक से पैसा निकासी करने के बाद वह वापस लौटकर अपने घर आ रही थी. जहां रास्ते में ही गांव के चंद्र किशोर यादव ने गाली-गलौज करते हुए उनके हाथ से रुपये से भरा झोला छीन लिया व भाग गया. जबकि पासबुक को कुछ ही दूरी पर फेंक दिया. वहीं आरोपित ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. कहा कि सिर्फ फंसाने व बदनाम करने की साजिश है. उधर पुलिस ने महिला की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जब जांच पड़ताल की, तो दोनों के बीच पूर्व से ही जमीन विवाद का मामला सामने आया. पुलिस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है.

रंगदारी की मांग को लेकर आवास बनाने से रोका

रजौन. स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना का काम करने को लेकर 50 हजार रुपया रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर पीड़िता ने बीडीओ राजकुमार पंडित को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इस संबंध में बीडीओ ने कहा कि पड़घड़ी गांव की मीना देवी ने अपने ही गोतिया सुबोध शर्मा व उदय शर्मा मिलकर आवास बनाने का काम रोककर मारपीट करते हैं और कहते हैं कि अगर मकान बनाना है तो 50 हजार रुपया रंगदारी देना होगा. इस घटना को लेकर गांव में मुखिया व सरपंच की मौजूदगी में पंचायत बुलायी गयी. लेकिन वह मुखिया और सरपंच की बात भी नहीं मान रहा है. इस संबंध में बीडीओ ने कहा कि इस घटना की जांच के लिए थानाध्यक्ष को आवेदन भेजा गया है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version