महिला ने ससुराल वालों पर लगाया मारपीट कर घर से बाहर करने का आरोप
महिला ने ससुराल वालों पर लगाया मारपीट कर घर से बाहर करने का आरोप
शंभुगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत करहरिया गांव निवासी एक महिला को ससुरालवालों ने मारपीट करते हुए घर से बाहर कर दिया गया. जिसके बाद पीड़ित महिला जुगनू कुमारी अपने बच्चों के साथ थाना पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए तीन लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी रंजन सिंह मजदूरी करने प्रदेश चले गये. जिसके बाद उसकी पत्नी जुगनू कुमारी को ससुराल वालों ने घरेलु विवाद में तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगा. जिसका विरोध किया तो उसके ही सौतेली सास, ससुर और ननद द्वारा मारपीट कर घर से बाहर कर दिया गया. पीड़िता ने ससुर दयानंद सिंह, सौतेली सास सुनीता देवी और ननद संगीता कुमारी के विरुद्ध लिखित शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं आरोपी ससुर दयानंद सिंह ने आरोप को बेबुनियाद बताया है. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है. दोषी पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है