9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के साथ महिला व आधा दर्जन तस्कर गिरफ्तार

उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा जिले के विभिन्न जगहों पर छापेमारी अभियान चलाकर शराब के साथ महिला समेत आधा दर्जन तस्कर को गिरफ्तार किया गया.

बांका. उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा जिले के विभिन्न जगहों पर छापेमारी अभियान चलाकर शराब के साथ महिला समेत आधा दर्जन तस्कर को गिरफ्तार किया गया. उत्पाद अधीक्षक रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रजौन थाना क्षेत्र के चिलकावर गांव से आलोक कुमार सिंह को 13.500 लीटर विदेशी शराब एवं बौंसी थाना क्षेत्र के डिगरी पहाड़ी के समीप धोरैया थाना क्षेत्र के मलियाचक निवासी चंद्रशेखर कुमार शर्मा को एक लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. सदर थाना क्षेत्र के दोमुहान गांव से बाइक चालक कटोरिया थाना क्षेत्र के जमुआ निवासी मनीष कुमार, मनियां निवासी गुड्डु कुमार व देसरिया निवासी नेमानी यादव को एक बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. मौके पर शराब में प्रयुक्त बाइक भी जब्त किया गया. कटोरिया थाना क्षेत्र के बिच्कोरी गांव से गांव के ही मुल्खी देवी पति स्व. नंदकिशोर दास को 3 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा अन्य जगहों पर से नशे में धुत आधा दर्जन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. विभिन्न जगहों पर छापेमारी का नेतृत्व विभाग के प्रसअनि नेहा कुमारी, अश्विनी कुमार, प्रीति कुमारी व सरस्वती कुमारी के द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें