आपसी विवाद को लेकर महिला के साथ मारपीट

जख्मी महिला का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 8:48 PM

बांका. शहर के करहरिया मोहल्ला में रविवार को आपसी विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट की गयी. मारपीट में महिला जख्मी हो गयी. जख्मी महिला का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया. जख्मी करहरिया मोहल्ला निवासी उषा देवी ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर मारपीट हो रही थी. इसी दौरान लक्ष्मी देवी ने ईट-पत्थर से मेरे ऊपर हमला कर दिया. जिसमें वे जख्मी हो गयी. मामले को लेकर थाना में आवेदन देने की बात कही है.

बाइक के धक्का से चाची-भतीजी हुई जख्मी.

बांका. जिले के इटहरी के समीप बाइक की टककर से चाची-भतीजी जख्मी हो गयी. दोनों जख्मी का उपचार सदर अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार इटहरी गांव निवासी पिंकी देवी व उनकी भतीजी सपना कुमारी सड़क पार कर अपने घर जा रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने दोनों को धक्का मारकर फरार हो गया. जिसमें चाची भतीजी गिरकर जख्मी हो गयी. इस घटना के बाद दोनों जख्मी को स्थानीय लोग व परिजनों के सहयोग से उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. जहां चिकित्सक के द्वारा उपचार किया गया.

फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार.

बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गिद्धापहरी गांव में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर एक फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि उक्त गांव निवासी बुद्धन मंडल उर्फ बुद्धन यादव के विरुद्ध बांका थाना में कांड 467/23 मामला दर्ज है. प्राथमिकी के बाद से उक्त अभियुक्त फरार चल रहा था. जिसे गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए आज न्यायायिक हिरासत में भेजा जायेगा.

40 लीटर महुआ शराब के साथ बाइक जब्त, कोराबारी फरार.

बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी लैहता गांव के समीप से पुलिस ने एक बाइक पर बंधा बेरा से करीब 40 लीटर देशी महुआ शराब को बरामद किया है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर गश्ती पदाधिकारी उक्त गांव की ओर जा रहा था. इस दौरान पुलिस वाहन को आता देख एक बाइक चालक ने सड़क किनारे अपनी बाइक को छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने उक्त बाइक को अपने कब्जे में लेकर उसमें बंधा बोरा को जब खोला तो देखा कि पन्नी में बंधा हुआ शराब है. इसके बाद शराब सहित बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया. जहां बाइक मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version