रास्ता विवाद को लेकर महिला के साथ की मारपीट
महिला के साथ मारपीट कर घायल कर दिया
प्रतिनिधि शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के श्यामपुर डाका गांव में रास्ता विवाद को लेकर रविवार को महिला के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. श्यामपुर डाका गांव के कोमल देवी पति मंटू दास के साथ रास्ता को लेकर महिला के ससुर फागु दास एवं सास सुलोचना देवी द्वारा मारपीट की गई. पीड़ित महिला ने बताया कि बच्चों को बीच रास्ते पर ही स्नान करवा रहे थे कि ससुर एवं सास द्वारा गाली-गलौज कर मारपीट किया जाने लगा. ससुर फागु दास ने बताया कि बीच रास्ते पर बच्चों को स्नान करवा रही थी मना करने पर गाली-गलौज करने लगी. पीड़ित महिला ने अपने ससुर एवं सास के खिलाफ थाना में आवेदन देकर कारवाई करने की मांग की है. उधर पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले कि जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है