20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ते को लेकर हुए विवाद में महिला के साथ मारपीट

थाना क्षेत्र के भूमिहारा गांव में रास्ता विवाद को लेकर एक महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट की गयी.

शंभुगंज. थाना क्षेत्र के भूमिहारा गांव में रास्ता विवाद को लेकर एक महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट की गयी. जानकारी के अनुसार भूमिहारा गांव निवासी पूनम देवी पति राजन यादव पिछले पांच दशकों से जिस रास्ते से होकर निकलते थे उसी रास्ते से होकर निकल रहे हैं. लेकिन उस रास्ते पर पड़ोस के ही आशा देवी पति स्व. शिव शंकर चौधरी के द्वारा निजी जमीन बता कर दावा किया जा रहा है. जब आशा देवी द्वारा महिला पूनम देवी का रास्ता बंद किया जाने लगा तो विरोध किया. जिससे वहां विवाद होने लगा और महिला पूनम देवी और उसकी सास बिच्छो देवी के साथ आशा देवी के परिजनों ने मारपीट किया. पीड़िता ने थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए प्रदीप चौधरी, रोहित चौधरी, गोविंद चौधरी, आशा देवी सहित पांच लोगों के विरुद्ध लिखित शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं आरोपी आशा देवी सहित अन्य ने आरोप को बेबुनियाद बताया हैं. उधर पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें