15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति से विवाद होने पर महिला ने दो मासूमों के साथ खाया यूरिया

ग्रुप लोन का किस्त जमा करने को लेकर पति से फोन पर हुए विवाद के बाद लीलागोड़ा गांव की महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ यूरिया खा लिया.

बांका. ग्रुप लोन का किस्त जमा करने को लेकर पति से फोन पर हुए विवाद के बाद लीलागोड़ा गांव की महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ यूरिया खा लिया. जिसके बाद तीनों की स्थिति बिगड़ने के बाद आसपास के लोगों ने उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां डॉ. तृप्ति कुमारी ने तीनों का उपचार किया. जानकारी के अनुसार, लीलागोड़ा निवासी पंकज राय दिल्ली में रहकर मजदूरी का कार्य करता है. उधर पंकज राय की पत्नी अंजनी देवी ने ग्रुप लोन लिया था. जिसकी किस्ती रविवार को जमा करनी थी. वहीं किस्त के पैसे जमा करने को लेकर अंजनी देवी को फोन पर पंकज राय से विवाद हो गया. जिसके बाद अंजनी देवी ने आक्रोश में आकर घर मे रखे यूरिया को पहले अपने दो मासूम बच्चों को खिलाया और बाद में खुद भी खा ली. हालांकि उपचार के बाद सभी की स्थिति में सुधार है.

रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

बांका. थाना क्षेत्र के बाबूरायडीह गांव में रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. मारपीट में दोनों पक्षों से चार लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मी का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी उमेश सिंह व पड़ोकी सिंह के बीच रास्ता विवाद को लेकर मारपीट हो गयी. जिसमें एक पक्ष से उमेश सिंह उनकी पत्नी मनकुना देवी व नीरज सिंह जख्मी हो गया. जबकि दूसरे पक्ष से उधो सिंह जख्मी हो गया. मामले को लेकर थाना में आवेदन दिया गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

छत से नीचे गिरकर मजदूर हुआ जख्मी

बांका. सदर थाना क्षेत्र के नैनाडीह गांव में रविवार को काम करने के दौरान एक मजदूर छत से नीचे गिरकर जख्मी हो गया. जख्मी मजदूर का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. जानकारी के अनुसार नैनाडीह निवासी गंगाधर यादव गांव के ही एक घर में काम कर रहा था. इस दौरान वे छत से असंतुलित होकर नीचे गिर गया. जिसमें वे जख्मी हो गया.25 लीटर देसी महुआ शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार.

बांका. उत्पाद विभाग की टीम ने ककना व जयपुर में अभियान चलाकर 25 लीटर देसी महुआ शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. रविवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराकर दोनों को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक रवीन्द्र कुमार ने बताया कि ककना गांव से कुंदन चौधरी को दो लीटर व बंधा जयपुर निवासी श्याम सुंदर को 23 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. दोनों को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें