15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धारदार हथियार से महिला पर किये कई प्रहार, देवघर रेफर

कुन्नीकुरेवा बहियार में घास काटने गयी एक महिला पर पड़ोसी ने धारदार हथियार से कई प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के देवासी पंचायत अंतर्गत तिलैया गांव के बगल स्थित कुन्नीकुरेवा बहियार में घास काटने गयी एक महिला पर पड़ोसी ने धारदार हथियार से कई प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इस वारदात में तिलैया गांव निवासी विनोद दास की जख्मी पत्नी संजू देवी (35वर्ष) को परिजनों ने लहुलूहान हालत में रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक डा अमित महाजन ने जख्मी महिला का प्राथमिक उपचार किया. फिर उसे अचेतावस्था में ही बेहतर इलाज को लेकर देवघर रेफर कर दिया. घटना के संबंध में जख्मी महिला के पति विनोद दास ने बताया कि उसकी पत्नी घर से करीब आधा किलोमीटर दूर कुन्नीकुरेवा बहियार में घास काटने गयी थी. जहां पड़ोसी गोविंद दास ने धारदार हथियार से कलाई, सिर, गर्दन सहित कई जगहों पर प्रहार कर जख्मी कर दिया. शोर मचाने पर ग्रामीणों व परिजनों के जुटते ही आरोपी मौके से भाग निकला. पति विनोद दास ने बताया कि अरहर खेत में घुसे मवेशी को भगाने पर पड़ोसी गोविंद दास से कुछ दिन पहले विवाद हुआ था. उसी रंजिश में उसने संजू देवी को अकेला पाकर जानलेवा हमला कर दिया. समाचार लिखे जाने तक घटना के संबंध में थाना में रिपोर्ट दर्ज नहीं करायी जा सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें