13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट लगने से महिला की मौत, परिजनों में कोहराम

थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चिरैया पंचायत के चिरैया गांव में मंगलवार की सुबह करेंट लगन से महिला की मौत हो गयी.

अमरपुर. थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चिरैया पंचायत के चिरैया गांव में मंगलवार की सुबह करेंट लगन से महिला की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार चिरैया गांव निवासी रतन दास की पत्नी अंजू देवी (35) सुबह स्नान करने के बाद घर के आंगन में लगे लोहे के तार पर गीला कपड़ा सुखाने के लिए पसार रही थी. तभी अचानक वह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आकर छटपटाने लगी. अपनी मां को छटपटाती देख उनकी बड़ी पुत्री काजल कुमारी ने शोर मचाते हुए विद्युत प्रवाहित तार की चपेट से उसे हटाने का प्रयास किया. लेकिन करेंट के झटके से वह आंगन में गिर गयी. शोर सुनकर पड़ोसी महेंद्र दास मौके पर पहुंचे और पिलास से तार काटकर महिला को विद्युत प्रवाहित तार से अलग किया. परिजनों ने आनन-फानन में महिला को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों के चीख व पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. मृतका की वृद्ध सास सालो देवी समेत अन्य परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है. मृतका के गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया. मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि मृतका का पति कोलकाता में रहकर मजदूरी करता है. घटना की जानकारी मृतका के पति को दे दी गयी है. मृतका अपनी वृद्ध सास, बड़ी पुत्री काजल कुमारी (18), पुत्र जवाहर दास (16), पुत्री अलका कुमारी (14) व छोटे पुत्र सोनालाल दास (12) के साथ घर में रहती थी. वहीं ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय थाने में दे दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें