बांका. सदर थाना क्षेत्र के लोहसेना गांव में घास काट रही एक महिला को सांप ने डंस लिया. जिससे महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान लोहसेना गांव निवासी तितवा देवी के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार मृतका अपने खेत में घास काट रही थी. इसी दौरान एक सांप ने महिला के हाथ में डंस लिया. जिससे महिला बेहोश होकर खेत में गिर पड़ी. इस घटना के बाद आस-पास के लोगों ने बेहोश पड़ी महिला को आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल लेकर आया. जहां डयूटी पर तैनात डॉ. तृप्ति कुमारी ने महिला को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. बोलेरो व टोटो में टक्कर, एक गंभीर रुप से जख्मी हुआ रेफर बांका. शहर के चांदन पुल पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बोलेरो ने टोटो में टक्कर मार दिया. जिसमें टोटो पर सवार एक यात्री दूर फेंका गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया. जख्मी की पहचान गोड्डा जिला निवासी मेघु लैया के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि मेघू लैया टोटो से अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी को उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. तीन वारंटी गिरफ्तार, जेल. बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दोमुहान गांव से पुलिस ने तीन वारंटी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि न्यायालय द्वारा उक्त गांव निवासी लक्ष्मण यादव, सुखदेव यादव, वकील यादव के विरुद्ध वारंट जारी किया गया था. जिसे गुप्त सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है