डायरिया से महिला की मौत, दो महिलाएं आक्रांत
प्रखंड क्षेत्र की भितिया पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 7 केड़िया राय टोला की एक महिला की मौत डायरिया से हो गयी. जबकि, इसी परिवार की दो अन्य महिलाएं भी संक्रमित होकर इलाजरत हैं.
फुल्लीडुमर (बांका).प्रखंड क्षेत्र की भितिया पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 7 केड़िया राय टोला की एक महिला की मौत डायरिया से हो गयी. जबकि, इसी परिवार की दो अन्य महिलाएं भी संक्रमित होकर इलाजरत हैं. मृतका का नाम कुंती देवी (40 वर्ष) पति विनोद राय है. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, कुंती देवी शुक्रवार के दिन अपने घर में पुआल ढुलाई का काम कर रही थी. इसी दौरान महिला लू की चपेट में आ गयी और उसकी हालत खराब होने लगी. देखते-देखते उल्टी और दस्त भी शुरु हो गये. आनन-फानन में परिजन स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक के पास उपचार के लिये ले गये. लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं होते देख परिजन उन्हें सदर अस्पताल ले जाने लगे. रास्ते में ही ऑटो पर कुंती देवी की मौत हो गयी. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन शव को अपने घर ले आये. वहीं इसी परिवार की रुक्मिणी देवी पति स्व मनकी राय व सिंधु देवी पति नकुल राय भी डायरिया की चपेट में आकर बीमार हैं. रुक्मिणी देवी की स्थिति में स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद सुधार बतायी जा रही है और वे घर पर ही आराम कर रही हैं. जबकि, सिंधु देवी का इलाज खेसर स्थित एक निजी क्लिनिक में होने की बात बतायी जा रही है. वहीं महिला की मौत और दो महिलाओं के इसी लक्षण के साथ बीमार होने के बाद पूरे गांव के लोग सहमे हैं. बताया यह भी जा रहा है कि शनिवार को नजदीकी विद्यालय में इस गांव के कई बच्चे पढ़ने नहीं गये.
शनिवार को पहुंची मेडिकल टीम
शुक्रवार को महिला की मौत के एक दिन बाद शनिवार को फुल्लीडुमर स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल टीम गांव पहुंची. टीम एंबुलेंस के साथ स्लाइन, ओरआएस और अन्य जरूरी दवा के साथ गांव पहुंची. टीम में प्रमुख रूप से जीएनएम सुरेंद्र चौधरी और एएनएम ममता कुमारी मौजूद थीं. उन्होंने ओआरएस और टेबलेट का वितरण किया. जीएनएम ने डायरिया के प्रकोप से महिला की मौत और दो महिलाओं के बीमार होने की पुष्टि की. मेडिकल टीम ने गांव में किसी बच्चे या अन्य लोगों की तबीयत खराब होने की बात नहीं बतायी है. वहीं अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सिंह ने बताया है कि महिला की मौत लू व डायरिया से होने की बात सामने आयी है.
नहीं है नल-जल योजना, तीन निजी चापाकल के भरोसे गांव
ग्रामीणों के अनुसार, पानी दूषित होने की बात अधिकारिक तौर पर नहीं कही जा सकती है. गांव में तीन निजी चापाकल हैं. इसी से सभी लोग पानी पीते हैं. गांव में नल-जल योजना नहीं पहुंची है. इस ओर न तो स्थानीय पदाधिकारी और न ही जनप्रतिनिधि ही गंभीर हैं. समय-समय पर पानी के गुणवत्ता की भी जांच इस क्षेत्र में नहीं होती है.गोवा में पति, पांच बच्चों के सिर से उठा ममता का साया
मृतका कुंती देवी के पति विनोद राय गोवा में मजदूरी करते हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद वे घर के लिए निकल गये हैं. उनके आने के बाद ही दाह-संस्कार किया जायेगा. वहीं कुंती देवी के निधन से पांच बच्चों के सिर से ममता का साया उठ गया है. कुंती देवीके पति के साथ पुत्री मनीषा कुमारी (17 वर्ष), निशा कुमारी (14 वर्ष), रवीना कुमारी (12), पुत्र आकाश कुमार (10) व हेमंत कुमार (8 वर्ष) हैं. मां की मौत के बाद बच्चे बिलख-बिलख कर रो रहे थे, जिन्हें देख परिजन व अन्य ग्रामीणों का भी रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र के जिप सदस्य विश्वजीत दीपांकर ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाया. कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता दिलायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है