धोरैया. धोरैया थाना क्षेत्र के जयपुर पंचायत अंतर्गत ओड़ा गांव में सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका सुभाष यादव की 30 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार घर के बाहर लकड़ी के पुंज से गोयठा उठाने के दौरान एक विषैले सर्प ने महिला को डंस लिया. आनन-फानन में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया ले गये. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलने पर जयपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद हाशिम गांव पहुंचे तथा पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया. मुखिया प्रतिनिधि द्वारा इसकी सूचना सीओ तथा थानाध्यक्ष को दी गयी. जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि मृतक का पति दिल्ली में मजदूरी का काम करता है. घटना की सूचना के बाद वह वापस गांव आ रहा है. मृतका को दो पुत्र तथा दो पुत्री है. घटना के बाद से छोटे-छोटे मासूम बच्चों के परवरिश की चिंता सता रही है. घटना से गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है