कंटेनर की ठोकर से बाइक सवार महिला जख्मी, रेफर

कंटेनर की ठोकर से बाइक सवार महिला जख्मी, रेफर

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 5:57 PM

धोरैया. पुनसिया-धोरैया मुख्य मार्ग पर रकौली पुल के पास कंटेनर की ठोकर से बाइक सवार चांदपुर गांव निवासी महिला उषा देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह वह अपने पति वासुकी मंडल के साथ बाइक से गंगा स्नान करने जा रही थी. इसी दौरान कंटेनर ने उसे टक्कर मार दी. इससे महिला का हाथ व सिर पूरी तरह से कुचल गया. आनन- फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक डॉक्टर दीपक कुमार द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया. इसके उपरांत उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया. चिकित्सक के मुताबिक महिला की स्थिति नाजुक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version