आरपत्थर मोड़ पर बाइक से गिरकर महिला जख्मी
आरपत्थर मोड़ पर बाइक से गिरकर महिला जख्मी
कटोरिया. कटोरिया-बांका मुख्य सड़क मार्ग पर आरपत्थर मोड़ के समीप चलती हुई बाइक से गिरकर महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. बेलहर निवासी बनवारी तांती की जख्मी पत्नी सविता देवी (30वर्षीय) को परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डा विनोद कुमार ने प्राथमिक उपचार किया. जख्मी महिला के पति बनवारी तांती ने बताया कि वे अपनी पत्नी व दो बच्चों को साथ लेकर बेलहर से कधार के बगल स्थित लेटवा गांव रिश्तेदार के घर जा रहे थे. आरपत्थर मोड़ पर असंतुलित होकर पत्नी सविता देवी सिर के बल ही सड़क पर गिरकर जख्मी हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है