15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में जख्मी महिला कांवरिया की इलाज के दौरान मौत

फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के नगरडीह मोड़ के समीप हुये सड़क हादसे में जख्मी टुभो देवी (60) जिंदगी की जंग हार गयी.

बांका/ रजौन. सुल्तानगंज से जल भरकर रथ यात्रा में आ रहे कांवरियों की जत्था फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के नगरडीह मोड़ के समीप हुये सड़क हादसे में जख्मी टुभो देवी (60) जिंदगी की जंग हार गयी. करीब दो दिनों तक वह भागलपुर के मायागंज अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रही थी. आखिरकार वह जंग हार गयी. नगरडीह के समीप सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर सात हो गयी है. मृतका टुभो देवी रजौन प्रखंड के भवानीपुर-कठौन पंचायत के मोहनपुर गांव के युगल यादव की पत्नी थी. इस हादसे में मोहनपुर गांव के कुल 4 अर्धांगिनी भगवान को प्यारी हो चुकी है. गांव के लोग तीन महिलाओं का शव एक साथ दाह संस्कार कर रविवार को घर लौटे ही थे कि जख्मी टुभो देवी के मौत की खबर आ गयी. रविवार को एक और शव के गांव पहुंचते ही परिजनों के चित्कार से एक बार फिर गांव दहल गया. परिजनों के चीख व पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. मालूम हो कि सुल्तानगंज से जल भरकर कांवरियों का जत्था अमरपुर के जैठौरनाथ मंदिर जलापर्ण पूजा करने आ रहे थे. इस दौरान एक बेलगाम स्कार्पियो ने कांवरियों के जत्था को रौंदते हुये भाग निकले थे. इस घटना में मौके पर ही छह श्रद्धालुओं की मौत हो गयी थी. जिसमें रजौन थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव की 3 महिलाएं एवं अमरपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर इटहरी गांव के एक महिला व एक पुरुष एवं शोभानपुर गांव के एक युवती शामिल थी. वही इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी टुभो देवी का इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल में चल रहा था. जहां इलाज के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गयी.

नगरडीह मोड़ की घटना के मामले में अज्ञात वाहन व चालक पर प्राथमिकी दर्ज

फुल्लीडुमर. नगरडीह मोड़ के समीप गत 18 अक्टूबर की देर शाम सड़क हादसे में हुये आधा दर्जन कांवरियों की मौत के मामले में थाना में अज्ञात वाहन व चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अपर थानाध्यक्ष राजीव रंजन के लिखित आवेदन पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. घटना को अंजाम देने वाले स्कार्पियो की खोजबीन में पुलिस जुट गयी है. घटना स्थल व उनके आस-पास लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगाला जा रहा है. मामले को लेकर अमरपुर थाना में 39 नामजद व 150 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें