आपसी विवाद में महिला जख्मी
आपसी विवाद में महिला जख्मी
अमरपुर. थाना क्षेत्र के धिमड़ा गांव के बीबी रसिदा खातुन तथा उनकी पुत्री रौशनी खातुन अपने घर के दरवाजे पर बातचीत कर रही थी. तभी गांव के ही सैफू ने आकर जबरन गाली-गलौज करने लगा. जब विरोध किया तो दोनों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. दोनों जख्मी का इलाज रेफरल अस्पताल अमरपुर में डाॅ.पंकज कुमार द्वारा किया गया. जख्मी महिला ने बताया कि इस मामले का लिखित आवेदन थाना में दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले का आवेदन मिला है. मामले की जांच जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है