मासूम पुत्र संग पटरी पर लेट गयी थी महिला, अगरतल्ला एक्सप्रेस से कटकर हुई मौत

सोमवार की रात्रि करीब 8 बजकर 40 मिनट पर देवघर से अगरतल्ला जा रही एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर दोनों की मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 6:32 PM

-कटोरिया थाना की पुलिस व आरपीएफ की टीम छानबीन में जुटीफोटो 5 बीएएन 100 रोते-बिलखते परिजन कटोरिया (बांका) : देवघर-बांका भाया कटोरिया रेलखंड पर कटोरिया के पपरेवा जंगल के तेलियाबांध के पास घरेलू कलह से त्रस्त महिला अपने पांच वर्षीय मासूम पुत्र के साथ लेट गयी थी. अगरतल्ला-देवघर एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर दोनों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान कटोरिया थाना क्षेत्र के उदयपुरा गांव निवासी राजेश यादव की पत्नी सुनीता देवी (25वर्ष) व पुत्र रंजन कुमार (5वर्ष) के रूप में हुई है. घर में सास से झगड़ा के बाद मृतका सुनीता देवी सोमवार की शाम करीब चार बजे ही अपने मासूम पुत्र को गोद में लेकर घर से निकल गयी थी. फिर गुस्से में रेल पटरी पर सो गयी. सोमवार की रात्रि करीब 8 बजकर 40 मिनट पर देवघर से अगरतल्ला जा रही एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर दोनों की मौत हो गयी. मृत मासूम का सिर धड़ से अलग होकर पचास मीटर दूर गड्ढे में जा फेंकाया था. जबकि उसकी मां का शव रेल पटरी के बीचों-बीच पड़ा था. इधर घटना की सूचना मिलते ही कटोरिया थाना की पुलिस टीम व आरपीएफ के पदाधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मां-बेटा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. विदित हो कि तेलियाबांध के समीप ही गत 17 जुलाई 2023 को अगरतल्ला-देवघर एक्सप्रेस से कटकर उदयपुरा गांव के आदिवासी टोला निवासी तीन युवकों की मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version