ससुराल में प्रताड़ना से तंग महिला पहुंची थाना

अनुजा कुमारी ने अपने सास कुसुमलता देवी और पति पंकज कुमार निराला पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए थाना में लिखित शिकायत की है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 10:14 PM

शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव की महिला अनुजा कुमारी ने अपने सास कुसुमलता देवी और पति पंकज कुमार निराला पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए थाना में लिखित शिकायत की है. जानकारी के अनुसार महिला के पति परदेश में नौकरी करते हैं और जब भी वह अपने घर पड़रिया आते हैं तो अपनी पत्नी अनुजा कुमारी पर गलत आरोप लगाकर प्रताड़ित करना शुरू कर देते हैं. पति व सास के प्रताड़ना से वह परेशान हो गयी है. वहीं पुलिस के बुलावे पर थाना पर पहुंचे महिला के पति पंकज कुमार निराला ने भी अपनी पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से लिखित शिकायत कर पत्नी पर ही कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने बताया की शादी के 14 साल हो गये हैं, लेकिन इधर कुछ वर्षों से उसकी पत्नी गलत हरकत कर रही है. जिससे समाज में उसकी छवि धूमिल हो रही है. उन्होंने पुलिस से अपनी पत्नी पर ही कार्रवाई करने की मांग की है. अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि दोनों के शिकायती आवेदन के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. यह पारिवारिक विवाद का मामला बताते हुए दोनों को आपस में समझौता कर लेने की सलाह दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version