प्रतिनिधि, बाराहाट. थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़हरा गांव के समीप भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, भागलपुर की तरफ से एक बाइक पर सवार एक महिला अपने बच्चे और पति के साथ बांका की ओर जा रही थी. इस दौरान जैसे ही वह रेलवे ओवर ब्रिज के समीप पहुंची. सड़क पर बने गड्ढे में बाइक जाने से वह असंतुलित होकर बीच सड़क पर गिर गयी. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक मालवाहक ट्रक ने महिला को कुचल दिया. इससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस घटना में उसका पति और बच्चा बाल-बाल बच गया. घटना के बाद बदहवास हुए उसके पति ने किसी तरह अपने चार वर्षीय पुत्र टिक्कू कुमार को संभाला. तब तक वहां पर काफी भीड़ जुट गयी थी और लोगों ने पुलिस को भी इसकी जानकारी दी. तत्काल मौके पर थानाध्यक्ष दीपक पासवान, पुलिस पदाधिकारी कपिलदेव यादव पहुंचे और स्थिति को अपने नियंत्रण में किया. हालांकि, घटना के बाद ट्रक चालक मौके से वाहन को छोड़कर फरार हो गया. इससे इस मार्ग पर दोनों तरफ मालवाहक व यात्री वाहनों की कतार लग गयी. जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बहाल किया. इधर, शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. घटना के संबंध में मृतका जुली कुमारी के पति सुनील मंडल ने बताया कि वह नाथनगर भागलपुर के रहने वाले हैं, जो अपनी पत्नी और बेटे के साथ बाइक से बांका किसी निजी कार्य के लिए जा रहे थे. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि सड़क हादसे में एक महिला की मौत के मामले में घटनास्थल पर पहुंचकर घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है