आम पेड़ की डाली में रस्सी के फंदे से महिला का लटकता शव बरामद
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा बांका
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा बांका जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कानीबेल गांव के चोरथान बहियार स्थित आम के पेड़ में रस्सी के फंदे में 30 वर्षीय महिला का लटकता हुआ शव बरामद हुआ है. मृतका की पहचान कानीबेल गांव निवासी जुगल यादव की पत्नी रीता देवी के रूप में हुई है. इधर जयपुर थाना की पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेक पास्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. घटना के बारे में चर्चा है कि घर के तीन भाईयों में घरेलू झगड़े में कई दिनों से विवाद चल रहा था मृतका रीता देवी का पति जुगल यादव तीन भाई हैं. जिसमें जुगल सबसे बड़ा है. शेष दो भाईयों की शादी अभी नहीं हुई है. इधर ग्रामीणों व मायके वालों की सूचना पर जयपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका का इकलौता भाई दिलीप यादव कोलकाता में रहता है, वह कोलकाता से घर के लिए निकल चुका है. मृतका के भाई के बयान पर ही थाना में मामला दर्ज किया जायेगा. इधर मृतका के ससुर नरसिंह यादव, सास हीरा देवी, देवर भूपेंद्र यादव व उपेंद्र यादव सहित सभी परिजन घर छोड़कर फरार हो गए है. मृतका के तीनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. जिसमें पुत्री अनुष्का (8 वर्ष) व प्रियंका (5 वर्ष) एवं पुत्र आनंद कुमार (3 वर्ष) शामिल हैं. घटना की जानकारी के बाद मृतका के चचेरा भाई विकास यादव, चंद्रशेखर यादव, चाचा विनोद यादव व पिता मुनेश्वर यादव घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया कि रीता देवी की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है. ताकि हत्या का मामला साजिश के बाद आत्महत्या का मामला प्रतीत हो. इधर जयपुर थाना की पुलिस टीम मामले की छानबीन में जुट गयी है. इस मौके पर जयपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष विमलेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक ओमप्रकाश राम सहित पुलिस जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है