महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा
महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा
रजौन. प्रखंड क्षेत्र के पड़घड़ी-लकड़ा पंचायत अंतर्गत लकड़ा गांव से गुरुवार की सुबह रजौन पुलिस ने टिकटॉक महिला रेणु देवी के शव को संदिग्ध अवस्था में बरामद किया था. इसके बाद बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी, प्रभारी थानाध्यक्ष ऋषिराज सिंह, एसएफएल टीम व डॉग स्क्वाड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया था. लेकिन कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा था. जानकारी के अनुसार मृतका रेणु देवी पति राकेश सिंह की गैरमौजूदगी में दो पुत्रों के साथ ससुराल में अकेली रहती थी. अकेले रहने के दौरान उसे सोशल मीडिया का चस्का लग गया और वह अक्सर नए-नए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करती थी. गुरुवार को पड़ोस की महिला उससे मिलने पहुंची, लेकिन वहां बिस्तर पर रेणु देवी के शव को देखकर ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर महिला के ससुराल वालों व ग्रामीणों से काफी पूछताछ की, लेकिन मौत के कारणों का पता नहीं चल सका था. इसके बाद शाम के समय रजौन पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया था. महिला के पति राकेश सिंह के घर नहीं पहुंचने के कारण थाना में मामला दर्ज नहीं हो सका है. प्रभारी थानाध्यक्ष ऋषि राज सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि महिला के कमरे से जहर की शीशी मिली है. लेकिन महिला के शरीर पर चोट के निशान मौजूद हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि राकेश के घर पहुंचने के बाद ही दाह संस्कार किया जायेगा. राकेश के शनिवार की शाम को घर पहुंचने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है