22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पशुओं को पालने का प्रशिक्षण लेंगीं महिला किसान, हुईं पटना रवाना

गव्य विकास निदेशालय (पशु एवं मत्स्य संसाधन) के अधीन गव्य विकास बांका के तत्वावधान में अनुसूचित जाति श्रेणी की 30 महिला किसान पशुपालन प्रशिक्षण के लिए रविवार को राजेंद्र नगर इंटरसिटी से पटना रवाना हुईं.

बांका. गव्य विकास निदेशालय (पशु एवं मत्स्य संसाधन) के अधीन गव्य विकास बांका के तत्वावधान में अनुसूचित जाति श्रेणी की 30 महिला किसान पशुपालन प्रशिक्षण के लिए रविवार को राजेंद्र नगर इंटरसिटी से पटना रवाना हुईं. इनके साथ डेयरी फिल्ड ऑफिसर राम किशोर चौधरी नियुक्त किये गये हैं. जिला गव्य विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि एससी श्रेणी की 30 महिला किसानों को छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह प्रशिक्षण 29 जुलाई से तीन अगस्त तक संचालित होगा. प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र मुहैया कराया जायेगा. विभागीय प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को गव्य विकास से संबंधित योजनाओं में प्राथमिकता दी जायेगी. अनुसूचित जाति श्रेणी के अंतर्गत देसी गो-पालन प्रोत्साहन योजना एवं समग्र गव्य विकास योजना के अंतर्गत दो व चार दुधारु मवेशी की डेयरी इकाई स्थापना पर 75 प्रतिशत का अनुदान भी दिया जायेगा. बताया कि विभागीय प्रशिक्षण का बहुत महत्व है. महिला किसानों को कैसे गो-पालन करना है. उनमें आने वाली बाधाएं, परेशानी, बीमारी आदि से बचाव सहित इसे कैसे लाभकारी बनाया जाय सहित अन्य विस्तृत जानकारी दी जाती है.साथ ही यह स्वरोजगार के रुप में आर्थिक आय का साधन बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें