जेल से बाहर निकलने के बाद समाज की मुख्य धारा से जुड़ें महिलाएं

जेल से बाहर निकलने के बाद समाज की मुख्य धारा से जुड़ें महिलाएं

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 7:22 PM

-राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य ने कारा, अस्पताल व संस्कार विद्यालय का किया निरीक्षण बांका. राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी गुरुवार को दो दिवसीय दौरा के क्रम में जिला पहुंची. उन्होंने मुख्य रूप से मंडल कारा, सदर अस्पताल व संस्कार विद्यालय का निरीक्षण करते हुए कराटे संघ के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कारा निरीक्षण के दौरान महिला वार्ड, अस्पताल, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास सहित अन्य परिसरों का भ्रमण किया. उन्होंने महिला वार्ड में संसीमित महिला बंदियों को संबोधित किया. साथ ही उनके मुकदमों से संबंधित जानकारी ली. मौके पर कहा कि जेल में काफी अच्छी सुविधा है. महिलाएं इसका लाभ लें. वे जल्द बाहर निकलें और समाज की मुख्यधारा से जुड़ें, ऐसी प्रार्थना है. उन्होंने केस से संबंधित उचित पैरवी, अधिवक्ता आदि के लिए आवश्यक निर्देश दिया. महिलाओं के साथ रह रहे बच्चों को निरंतर शिक्षा से जोड़कर रखने की बात कही. मौके पर आइसीडीएस डीपीओ रेणु कुमारी, जेल अधीक्षक आशीष रंजन, सहायक जेल अधीक्षक रामनंदन पंडित, रंजीत यादव सहित अन्य मुख्य रुप से मौजूद थे. उसके बाद उन्होंने सदर अस्पताल में महिला वार्ड व प्रसव गृह का निरीक्षण किया. भारत सरकार द्वारा संचालित मातृ वंदना, आयुष्मान भारत के तहत मिलने वाली सुविधाओं की भी जांच की. उन्होंने चिकित्सक की कमी पर नाराजगी जतायी. सखी वन स्टॉप सेंटर में भी जाकर निरीक्षण किया. यहां भवन नहीं रहने के कारण काफी परेशानियां देखी. संस्कार शिशु विद्यालय में जाकर पौधारोपण किया. इसके बाद कराटे स्टेडियम में कराटे सीख रहे बच्चों से बातचीत की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version