श्रीमद्भागवत कथा को लेकर 501 कन्या महिलाओं ने निकाली कलश शोभायात्रा

श्रीमद्भागवत कथा को लेकर 501 कन्या महिलाओं ने निकाली कलश शोभायात्रा

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 8:41 PM
an image

शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के खपड़ा गांव में बिषहरी स्थान के समीप आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान कथा को लेकर गुरुवार को 501 कन्या और महिलाओं ने कलश शोभायात्रा निकाली. ढोल बाजे और दर्जनों घोड़े के साथ निकाली गयी कलश शोभायात्रा खपड़ा गांव से शंभुगंज बाजार होते हुए प्रखंड मुख्यालय गेट के पास पहुंची और पुन: बाजार होते हुए कथा स्थल पर पहुंची. इस दौरान कलश शोभायात्रा में धर्म की जय हो, अधर्म का नास हो आदि नारों से माहौल गूंजाइमान हो रहा था. कलश शोभायात्रा में भगवान श्री राम और सीता की रथ पर सवार आकर्षक झांकी देखने के लिये जगह-जगह लोगों की भीड़ लगी रही. कलश शोभायात्रा में आगे-आगे दर्जनों घोड़े उसके पीछे बैंड बाजा, उसके पीछे डीजे गानों पर बज रहे भक्ति धुन पर थिरकती युवाओं की टोली बढ़ रही थी. भ्रमण के बाद कलश शोभायात्रा कथा स्थल पर पहुंचे. जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश को पंडितों द्वारा स्थापित कराया गया. बताया जा रहा है कि 16 जनवरी से 22 जनवरी 2025 तक आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान कथा में हरिद्वार से आये कथावाचक सुबोधानंद जी महाराज भगवान की कथा सुनायेंगे. भागवत कथा के प्रथम दिन कथावाचक द्वारा भागवत कथा के महत्व के संबंध में विस्तृत रूप से कहा गया. भागवत कथा की सफलता को लेकर समस्त ग्रामीण एक जुट होकर सक्रिय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version