– अगला मैच मुंगेर और पूर्णिया के बीच बांका: डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैंपियनशिप में रविवार को प्री क्वार्टर फाइनल मैच बाराहाट व दुमका के बीच खेला गया. दुमका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन का स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से लक्ष्मण ने 35 व सुघांशु ने सर्वाधिक 29 रन की पारी खेली. जवाब में उतरी बाराहाट की टीम ने पांच विकेट खोकर 135 रन बनाकर जीत हासिल की. विजेता टीम की ओर से गुलफरान ने नवाद 50 रन और उत्तम ने नवाद 29 रन की निर्णायक पारी खेली. गुलफरान को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. मैच में निर्णायक की भूमिका चंदन कुमार व मिलन कुमार ने निभाई. अगला मैच 30 नवंबर को मुंगेर बनाम पूर्णिया के बीच खेला जायेगा. इससे पहले मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि संरक्षक डॉ. लता रंजन ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया. इस मौके पर आयोजन समिति के सदस्य राजीव कुमार, पंकज कुमार, शिवनारायण झा, सुबोध झा, राकेश सिंह, संजय झा, अधिवक्ता मनोज दीक्षित, रंजीत यादव, गौरव किशोर झा, सावन सिंह, प्रदीप भगत, प्रदीप कुमार, चंदन कुमार, चंदन चैधरी, अंजनी मिश्रा, संजय मिश्रा, कन्हैया चौहान, छोटू समरेंद्र, लालमोनी मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है