एसडीएम के आश्वासन पर बॉटलिंग प्लांट के मजदूरों से की हड़ताल समाप्त

एसडीएम के आश्वासन पर बॉटलिंग प्लांट के मजदूरों से की हड़ताल समाप्त

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 7:02 PM
an image

फोटो 14 बाराहाट 1. मजदूरों को समझाते अधिकारी प्रतिनिधि बाराहाट. प्रखंड क्षेत्र के मधुसुदनपुर स्थित गैस बॉटलिंग प्लांट के मजदूर की विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार को एसडीएम वार्ता के बाद समाप्त हो गयी. हालांकि प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे अधिकारी को भी मजदूरों के आक्रोश को थोड़ी देर के लिए झेलना पड़ा. अधिकारी ने मजदूरों को आश्वासन दिया कि हर हाल में उनकी मजदूरी बिना कटे भुगतान की जायेगी. साथ ही उन्हें मिलने वाले सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. मंगलवार के दिन तकरीबन 2 बजे के आसपास प्रदर्शन समाप्त कर सभी मजदूर अपने काम पर लौट पाये. मजदूरों के काम पर लौटने से प्लांट के प्रबंधक ने राहत की सांस ली. वहीं दो दिनों से जारी प्रदर्शन के समाप्ति के बाद सभी मजदूर अपने-अपने कार्य पर लौट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version