11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर उतरे कॉलेज कर्मी, वेतन और सेवांत लाभ वृद्वि मांगी

सड़क पर उतरे कॉलेज कर्मी, वेतन और सेवांत लाभ वृद्वि मांगी

बांका/रजौन. वेतन वृद्धि सहित सेवांत लाभ वृद्धि की मांग को लेकर स्थानीय दीप नारायण सिंह महाविद्यालय के कर्मी बुधवार को सड़क पर उतर आये और सचिव के विरोध में जमकर नारेबाजी की. कॉलेजकर्मी महाविद्यालय परिसर से निकलकर भागलपुर -दुमका मार्ग पर रजौन बाजार स्थित मोदी हाट तक गये और वहां से वापस पुनः महाविद्यालय लौटे. 6 दिसंबर से हड़ताल कर रहे काॅलेजकर्मियों ने हाथों में बैनर एवं तख्तियां लेकर, तानाशाह सचिव वापस जाओ, तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी, वेतन वृद्धि करना होगा करना होगा आदि नारे लग रहे थे. कॉलेज कर्मियों ने बताया कि वेतन वृद्धि सहित सेवांत लाभ मुद्दे पर 4 दिसंबर 2024 को बैठक में दरकिनार कर दिया. शासी निकाय द्वारा शिक्षकेत्तर कर्मचारी के वेतन मद में वृद्धि आंशिक रूप से किया गया साथ ही उस वृद्धि में स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया है एवं शिक्षकों के वेतन पर कोई विचार नहीं किया गया. साथ ही महाविद्यालय के सचिव द्वारा गलत शब्दों का भी प्रयोग किया गया. हालांकि कॉलेज के सचिव ने गलत शब्दों के प्रयोग को लेकर मामले से इनकार किया है. प्रदर्शन में संयोजक अनिल कुमार सिंह, सुनील चौधरी, संजय प्रसाद सिंह, दिवाकर प्रसाद सिंह, जितेंद्र कुमार, मुनेश्वर यादव, श्यामबिहारी सिंह, राजीव रंजन सिंह, सतीश प्रसाद सिंह, राजकुमार सिंह, निरंजन कुमार सिंह, विरेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, सुभाष चंद्र सिंह, उत्तम कुमार झा, प्रदीप कुमार सिंह, गीतांजलि कुमारी, गंगा देवी, माधुरी कुमारी, ज्योतिष प्रसाद सिंह, गंगाधर राव, डा. अरशद रजा मनोज कुमार, शबनम भारती, पूनम सिन्हा सहित दर्जनों शिक्षक -शिक्षकेत्तर कर्मचारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें