आवास योजना को लेकर बीडीओ की अगुवाई में कार्यशाला आयोजित

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत पंचायत में योग्य लाभुकों को आवास का लाभ देने के लिए सूची तैयार करने को लेकर सर्वे का कार्य किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 8:07 PM

पंजवारा. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत पंचायत में योग्य लाभुकों को आवास का लाभ देने के लिए सूची तैयार करने को लेकर सर्वे का कार्य किया जा रहा है. बुधवार को बाराहाट के बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता की अगुवाई में पंजवारा पंचायत भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने आवास योजना का लाभ लेने की प्रक्रिया बतायी. उन्होंने कहा कि आवास योजना के लाभ के लिए मनरेगा जॉब कार्ड होना आवश्यक है. जिन ग्रामीणों का अब तक जॉब कार्ड नहीं बन पाया है, वह इसके लिये आवेदन कर सकते हैं, पारदर्शी तरीके से सारी प्रक्रियाएं की जा रही हैं. उन्होंने इससे जुड़े ग्रामीणों के सवालों के भी जवाब दिये. कार्यशाला में कुल 155 ग्रामीणों ने आवास सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन दिया. बताया गया कि डोर टू डोर सर्वे का कार्य होगा ताकि पंचायत के सभी योग्य लाभुकों को आवास योजना का लाभ मिल सके. मौके पर पंजवारा पंचायत के मुखिया भोला पासवान, पीआरएस सह सर्वेयर शमीम अंसारी, उपमुखिया प्रेमशंकर मांझी, विकास मित्र कैलाश दास सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version