24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास योजना को लेकर भिखनपुर पंचायत में हुई कार्यशाला

प्रखंड क्षेत्र के भिखनपुर पंचायत भवन में सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवास पल्स 2.0 सर्वे से संबंधित कार्यशाला बीडीओ प्रतीक राज व पंचायत के मुखिया वंदना कुमारी के नेतृत्व मे आयोजित हुई.

अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के भिखनपुर पंचायत भवन में सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवास पल्स 2.0 सर्वे से संबंधित कार्यशाला बीडीओ प्रतीक राज व पंचायत के मुखिया वंदना कुमारी के नेतृत्व मे आयोजित हुई. कार्यशाला में मुख्य रूप से शिक्षाविद् एके अमन आदि उपस्थित हुए. मौके पर बीडीओ ने कहा कि क्षेत्र के सभी पंचायतों में छूटे हुये योग्य आवासविहीन लाभुकों का सर्वे कार्य किया जा रहा है. साथ ही कार्यशाला के माध्यम से आमजनों को योजना की जानकारी दी जा रही है. कहा कि वैसे लाभुक जिनका आवास सूची में नाम नहीं है, जॉब कार्ड नहीं है, वैसे लाभुकों से आवेदन लिया जा रहा है. मुखिया ने कहा कि पंचायत में हर गरीब को पक्का मकान का लाभ मिले, इसके लिए वह प्रयासरत है. कार्यशाला में ग्रामीणों से आवास सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन जमा लिया गया. सभी प्राप्त आवेदन के आलोक में आवास पर्यवेक्षक एवं आवास सहायक डोर टू डोर सर्वे करेंगे. ताकि पंचायत के सभी योग्य लाभुकों को आवास योजना का लाभ मिल सके. कार्यशाला में पंचायत के भिखनपुर, बादशाहगंज, महौता, विदु विशनपुर, सतघरा, खरदौरी आदि गांव के दर्जनों लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. इस मौके पर पीआरएस राजेश रमण, पंचायत सचिव राकेश कुमार, विकास मित्र सुनीता देवी, स्वच्छता पर्यवेक्षक कारू यादव, समाजसेवी रितेश रमण, विपिन कुमार सिंह, प्रभाकर शर्मा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें