लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान पर कार्यशाला आयोजित

कटोरिया के राजबाड़ा के पास मिथिला धर्मशाला में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 10:14 PM

कटोरिया. कटोरिया के राजबाड़ा के पास मिथिला धर्मशाला में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम का आयोजन प्रदान, जीविका व प्रखंड समन्यवक के संयुक्त तत्वावधान में हुआ. कार्यशाला में प्रदान के प्रोफेशनल राजेश परिडा, अशोक कुमार यादव, अनुराग कुमार व रिया ने भाग लिया. उन्होंने घरेलू व सामुदायिक स्तर पर स्वच्छता के महत्व को साझा किया. इसके साथ ही ठोस व तरल कचरा प्रबंधन, शौचालय के उपयोग, हाथ धोने की आदतों पर भी विस्तार से चर्चा की. इस कार्यशाला के आयोजन में जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक देवेंद्र कुमार मिश्रा ने भी सक्रिय भूमिका निभायी. प्रखंड समन्यवक सावन भारती सहित प्रखंड के 15 पंचायतों के स्वच्छता पर्यवेक्षक, जीविका समूह मौजूद थे. स्वच्छ बिहार की ओर अग्रसर एक पथ प्रदर्शक के रूप में परिकल्पित किया है. यह कार्यशाला स्वच्छता व स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई. उपस्थित कम्युनिटी मोबिलाइजर समूहों ने अपने क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को बेहतर बनाने का संकल्प भी लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version