Loading election data...

‘संविधान से समाधान’ विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित

सुईया थाना क्षेत्र के जिलेबिया मोड़ स्थित पूर्णिया धर्मशाला परिसर में शुक्रवार को ग्राम नेहरू युवा ट्रस्ट एवं वी द पीपल संस्था के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 11:29 PM

कटोरिया. सुईया थाना क्षेत्र के जिलेबिया मोड़ स्थित पूर्णिया धर्मशाला परिसर में शुक्रवार को ग्राम नेहरू युवा ट्रस्ट एवं वी द पीपल संस्था के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ. संवैधानिक मूल्यों पर आधारित ‘संविधान से समाधान’ विषय पर युवाओं का क्षमतावर्धन ही इस कार्यशाला का मुख्य उद्येश्य है. उक्त कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ रांगा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह राजद प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, ग्राम नेहरू युवा ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी सुनील कुमार मिश्रा, वी द पीपल संस्था के प्रशिक्षक धनंजय कुमार एवं डॉ मिथिलेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. आयोजक संस्था ग्राम नेहरू युवा ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी सुनील कुमार मिश्रा ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए बताया कि मानवीय मूल्यों तथा समाज में फैले कुरीतियों पर कैसे अंकुश लगाया जाए, कैसे संवैधानिक मूल्यों के आधार पर समाज व समुदाय को सशक्त एवं जागरूक बनाया जाय. इसी मुद्दे पर तीन दिनों तक चर्चा की जाएगी. बतौर प्रशिक्षक धनंजय कुमार ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों को बताया कि किस तरह एक मानव को अपने अधिकार के साथ जीवन यापन करना चाहिए. समाज में फैली असमानता व अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना हम सभी का नागरिकों का कर्तव्य है. उन्होंने बड़े ही सरल तरीके से बताया कि यदि एक मानव सामने वाले दूसरे मानव के साथ अच्छा व्यवहार करने लगे, तो निश्चित रूप में समाज में अराजकता फ़ैलनी समाप्त हो जाएगी. कार्यशाला में कटोरिया व बेलहर प्रखंड के तीस युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसमें युवा नेता देवरंजन कुमार ने भी सराहनीय सहयोग किय. कार्यशाला का समापन आगामी 24 नवंबर को होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version