बाबा बेहंगा मंदिर में हुई पूजा-अर्चना

चांदन पंचायत के पांडेयडीह गांव के जंगल में स्थित बाबा बेहंगा की स्थापना 21 मई 2023 को की गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 5:03 PM

चांदन. चांदन पंचायत के पांडेयडीह गांव के जंगल में स्थित बाबा बेहंगा की स्थापना 21 मई 2023 को की गयी थी. पहले उनका स्थान एक महुआ के पेड़ में था. पांडेयडीह गांव निवासी द्वारा गांव की रक्षा और देखभाल करने के लिये जंगल देव के रूप में इसकी स्थापना की गयी थी. गांव के ही आचार्य देवदत्त शास्त्री उर्फ बिक्की पाण्डेय ने सभी के सहयोग से जंगल में ही उनका मंदिर निर्माण कर बाबा बेहंगा को स्थापित कराया गया. स्थापना दिवस को लेकर इस वर्ष सुबह रामचरितमानस मानस का पाठ एवं बाबा का जलाभिषेक किया गया. साथ ही वैदिक मंत्रोच्चार से विधि-विधान से पूजा की गयी. साथ ही संध्या को महाआरती की गयी. ग्रामीणों के बीच तेहरी प्रसाद का वितरण किया गया. इस आयोजन को सफल बनाने में निशिकांत पाण्डेय, जयप्रकाश पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, अरविन्द पाण्डेय, विकास पाण्डेय, राजकुमार पाण्डेय, पंचानन्द पाण्डेय, चिंकू,पिंटू, गोलू, चुलबुल,शरद, रोहित रंजन,संजीव कुमार, कुंदन, राहुल पाण्डेय, प्रशांत कुमार, तुतुल पाण्डेय सहित पाण्डेयडीह गांव के सभी का सराहनीय सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version