Loading election data...

चांदन में चोरी की तीन मोबाइल के साथ युवक हुआ गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर उसके घर से एक देशी कट्टा व एक गोली भी बरामद की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 9:41 PM

-आरोपी की निशानदेही पर देशी कट्टा व कारतूस भी हुआ बरामद चांदन. थाना क्षेत्र के कांवरिया पथ के हरकट्टा मोड़ के समीप गुरुवार की सुबह चांदन पुलिस ने चोरी की तीन मोबाइल के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर उसके घर से एक देशी कट्टा व एक गोली भी बरामद की गयी है. जानकारी के अनुसार चोरी व छीनतई की घटना पर अंकुश लगाने को लेकर चांदन पुलिस द्वारा लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, प्रशिक्षु पुअनि सुनील कुमार व सअनि चन्द्रधारी झा की टीम ने हरकट्टा मोड़ के समीप संदिग्ध अवस्था में लाल रंग की पल्सर बाइक पर बैठे युवक की तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान युवक के पास से चोरी की तीन मोबाइल जब्त की गयी. सख्ती के साथ पूछताछ करने पर छीनतई के दौरान प्रयुक्त किए जाने वाले देशी कट्टे को घर में रखे होने के कबूलनामे के बाद उसकी निशानदेही पर कोरिया स्थित उसके घर से एक देशी कट्टा, एक गोली और चोरी की एक और मोबाइल बरामद की गयी. गिरफ्तार अपराधी की पहचान कोरिया गांव निवासी पप्पू यादव पिता नुनेश्वर यादव के रूप में हुई है. युवक पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. बीते एक वर्ष पूर्व एक फाइनेंस कर्मी से 45 हजार के छीनतई के मामले में उसकी सफ़ेद रंग की बाइक को चांदन पुलिस ने जब्त किया था. हालांकि वह लगातार फरार चल रहा था. गिरफ्तार पप्पू यादव चोरी व लूट के मामले में एक्सपर्ट माना जाता है. चांदन थाना में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि चांदन पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक गोली व चोरी के 4 मोबाइल के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर अंग्रेतर कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version