प्रेम-प्रसंग में शादी के छह माह बाद युवक के साथ ससुराल वालों ने किया मारपीट
प्रेम-प्रसंग में शादी के छह माह बाद युवक के साथ ससुराल वालों ने किया मारपीट
शंभुगंज. थाना क्षेत्र के बंधुडीह गांव में एक युवक को प्रेम-प्रसंग में गांव में ही शादी करना महंगा पड़ गया. शादी के छह माह बाद युवक की पत्नी फुची कुमारी के पिता, भाई और मां ने अपने दामाद को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जानकारी के अनुसार बंधुडीह गांव के राहुल कुमार पिता देवी यादव ने गांव के ही श्याम देव यादव की पुत्री फुची कुमारी से प्रेम-प्रसंग में घर से भागकर शादी कर लिया था. हालांकि उस वक्त लड़की के परिजन ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसके बाद राहुल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि युवती के फर्द बयान के आधार पर उसे ससुराल भेजा गया था. यह शादी युवती के परिजनों को नागवार लग रहा था. जेल से छूट कर राहुल घर पर ही रहने लगा. शादी के 6 माह बाद ही विवाद इस कदर बढ़ा कि राहुल कुमार को उसके ससुर श्यामदेव यादव, साला कमल यादव, सास शीला देवी ने मारपीट करते हुए सिर फोड़ दिया. घटना के बाद जख्मी अवस्था में राहुल कुमार को लेकर उसकी पत्नी थाना पहुंची. जहां से पुलिस पदाधिकारी ने उसे इलाज के लिये सीएचसी शंभुगंज भेज दिया. घटना को लेकर जख्मी ने उक्त लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिये आवेदन दिया है. वहीं आरोपी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. थानाध्यक्ष मन्टू कुमार ने बताया कि मामले कि जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है