10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिच्छू के डंक से युवक हुआ अचेत

सदर थाना क्षेत्र के केबलडीह गांव में रविवार को एक युवक के पैर में बिच्छू ने डंक मार दिया. जिसमें वह अचेत होकर गिर पड़ा.

बांका. सदर थाना क्षेत्र के केबलडीह गांव में रविवार को एक युवक के पैर में बिच्छू ने डंक मार दिया. जिसमें वह अचेत होकर गिर पड़ा. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी गुड्डू यादव अपना खेत का पटवन कर रहा था. इसी दौरान बिच्छू ने उसके पैर में डंक मार दिया. जिससे वे अचेत होकर गिर पड़ा. इस घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल लेकर आया.

दुष्कर्म के आरोपी पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बांका. बांका जिले के एक गांव में अपनी पुत्री के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी पिता को महिला थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं मेडिकल जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष पायल कुमारी ने बताया कि आरोपी ने अपने ही पुत्री के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. पुत्री के बयान पर महिला थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

15 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

बांका. उत्पाद विभाग की टीम ने इंग्लिशमोड़ के समीप 15 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. रविवार को अस्पताल में मेडिकल जांच कराकर आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक रवीन्द्र कुमार ने बताया कि इंग्लिशमोड़ के समीप अभियान चलाकर मकदुमा निवासी हरेन्द्र चौधरी को 15 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया.

अवैध बालू लोड टीपर जब्त

बांका. सदर थाना क्षेत्र के अम्बा गांव के समीप से पुलिस ने अवैध बालू लोड एक टीपर को जब्त किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए उक्त टीपर को जब्त किया गया. जबकि पुलिस वाहन को आता देखकर टीपर चालक व खलासी मौके से फरार हो गया. जिसके बाद टीपर को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया गया. जहां टीपर मालिक व अज्ञात चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.

आपसी विवाद में मारपीट, थाना में हुआ मामला दर्ज

बांका. सदर थाना क्षेत्र के हथगड़ गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्ष के लोगों ने अलग-अलग आवेदन देकर एक दूसरे के विरुद्ध सदर थाना में मामला दर्ज कराया है. जिसमें प्रथम पक्ष से रंजू देवी ने थाना में आवेदन देकर मनोज यादव सहित अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. वहीं दूसरे पक्ष से भी मनोज यादव ने थाना में लिखित आवेदन देकर चार लोगों पर मारपीट कर जख्मी कर देने का मामला दर्ज कराया है. वहीं आवेदन को लेकर पुलिस ने थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें