प्रतिनिधि, बौंसी. बंधुवा कुरावा थाना क्षेत्र के सरैया गांव के दो साहसी युवकों ने शनिवार की देर रात अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ा. जानकारी देते गांव के राजा दुबे ने बताया कि करीब 8 फीट लंबा और 20 से 25 किलो वजनी अजगर सांप सरैया और मेनकापहडी के बीच सड़क क्रॉस कर रहा था. सांप को देखकर आसपास गुजर रहे लोग भी दहशत में आ गये. इसी बीच दोनों साहसी युवकों ने साहस का परिचय देते हुए सांप को पकड़ लिया गया. हालांकि सांप के द्वारा युवक के हाथ को पूरी तरह से लपेट लिया गया था. बड़ी मशक्कत से सांप से हाथ को छुड़ाने के बाद उसे बोरे में बंद किया गया और रात में ही जंगल में छोड़ दिया गया. मालूम हो कि इन दिनों प्रखंड के कई इलाकों में अजगर सांप देखे जा रहे हैं. जंगली इलाका रहने की वजह से अक्सर यह सांप निकलकर गांव या सड़क के आसपास दिखाई दे जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है