मोबाइल चोरी करते युवक को रंगे हाथ पकड़ा, धुनाई के बाद पुलिस को सौपा
मोबाइल चोरी करते युवक को रंगे हाथ पकड़ा, धुनाई के बाद पुलिस को सौपा
शंभुगंज. थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बाजार में रविवार को एक युवक को मोबाइल चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया. पकड़े गये युवक फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरय गांव निवासी संजय यादव का पुत्र शशि कुमार है. इस घटना के बाद पकड़े गये युवक को पहले तो लोगो ने जमकर धुनाई किया फिर पुलिस को बुलाकर सुपुर्द कर दिया. जानकारी के अनुसार शंभुगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर बाजार में जब लोग सब्जी की खरीदारी कर रहे थे उसी वक्त एक युवक का मोबाइल चोरी कर लिया. जिसे मोबाइल चोरी करते हुए लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया. पूछताछ के दौरान पकड़े गये युवक शशि कुमार पिता संजय यादव ने बताया कि वह टाइल्स मिस्त्री है और दिल्ली में रहते हैं. कुछ दिन पूर्व ही वह अपने घर आये थे और मिर्जापुर बाजार घरेलू सामग्री खरीदारी करने के लिये गये हुए थे. उन्होंने मजाक से मोबाइल निकाला था. जबकि मिर्जापुर बाजार के स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार यहां मोबाइल चोरी की घटना हो रही थी. जिससे वे लोग भी पूरी तरह से परेशान थे और सतर्क होकर चल रहे थे. इस संबंध में शंभुगंज थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि पकड़े गये युवक का सत्यापन किया जा रहा है. साथ ही इस मामले को लेकर अभी तक किसी के द्वारा लिखित शिकायती आवेदन नहीं दी गयी है. आवेदन देने के बाद युवक पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है