घर में चोरी करते पकड़े गये युवक ने हथियार दिखाकर किया मारपीट

घर में चोरी करते पकड़े गये युवक ने हथियार दिखाकर किया मारपीट

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 8:54 PM

शंभुगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत कुन्नथ गांव में करूणा देवी पति अशोक कुमार सिंह के घर चोरी करने की नियत से गांव के ही एक युवक दिवाल फांद कर घुस गया. घर में घुसने के बाद बक्से में रखे जेवरात सहित कई कीमती सामग्री चोरी करने के लिए इकट्ठा कर लिया था. इस बीच जब गृह स्वामी को चोरी होने का आहट हुआ तो दरवाजा खोला. जहां देखा कि गांव के ही युवक राहुल कुमार चोरी कर रहा है. शोर मचाने पर उक्त युवक द्वारा हथियार दिखाते हुए चुप रहने को कहा गया और मारपीट भी किया. बाद में पीड़िता करुणा देवी ने थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए राहुल कुमार पिता गुलाबी मंडल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. उधर पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version