पत्नी से विवाद कर युवक ने खाया सल्फास, देवघर रेफर
पत्नी से विवाद कर युवक ने खाया सल्फास, देवघर रेफर
कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के भोरसार गांव निवासी एक युवक ने गुरुवार को पत्नी से विवाद करने के बाद सल्फास की गोली खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. हालांकि परिजनों ने पीड़ित युवक संजय यादव (33वर्ष) पिता दयाशंकर यादव ग्राम भोरसार को गंभीर हालत में रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. युवक के ससुर किशन यादव ग्राम बिजहरा ने बताया कि गत 22 अप्रैल को उन्होंने अपनी एक पुत्री की शादी की. जिसमें दामाद संजय यादव, पुत्री ललिता देवी व तीनों नाती-नतनी भी शामिल हुए. गुरूवार को दामाद संजय यादव को अपनी ही बाइक से कटोरिया तक पहुंचा दिया था. पुत्री को दो-तीन दिन बाद विदा करने की बात हुई थी. इधर उसने मन में रखे कुछ गुस्से की वजह से ही सल्फास खा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है